Darbhanga News: बहादुरपुर. मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं नौ बजते-बजते सूरज आग उगलने लगा. दोपहर होते-होते उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा. तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो उठे. राह चलते लोग छांव की तलाश करते दिखे. धूप में बाहर निकलने से लोग परहेज करने लगे. तेज धूप के कारण बाजार पर असर पड़ना प्रारंभ हो गया है. दोपहर में बाजारों में औसतन कम भीड़ दिखी. लोग समझ नहीं पा रहे कि यह मौसम का कौन सा खेल है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि बैशाख माह में धुंध आज पहली बार देख रहे हैं.
27 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान
23 से 27 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान के अनुसर उत्तर बिहार के जिलों में साफ आसमान के साथ मौसम के शुष्क रहने की सम्भावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके कारण अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी हल्की वृद्धि के साथ 25-27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सामान्य से अधिक तापमान व हवा में नमी के कारण प्रचंड गर्मी की स्थिति बनी रहने की सम्भावना है. अगले दो दिनों तक पछुआ तथा बाद पूरवा हवा औसतन चार से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की सम्भावना है. 27 अप्रैल को हवा की रफ्तार थोड़ी अधिक रह सकती है.
कहते हैं वैज्ञानिक
जलजमाव जहां रहता है, उस क्षेत्र में सुबह के समय कुहासा की तरह धुंध लग जाता है. इसका कारण लो-लैंड है. खेतों में लगी फसलों, आम, लीची व पशुओं को खास ध्यान देने की जरूरत है. खेतों व बगीचों में प्रयाप्त मात्रा में नमी रखने की जरुरत है. पशुपालकों को मवेशी को छांव में सुरक्षित रखने की जरुरत है. चार-पांच दिनों तक तापमान बढ़ती ही जाएगी. चार-पांच दिनों के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी.-ए. सतार, मौसम वैज्ञानिक, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

