Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में अब एक साथ शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. संगोष्ठी को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलेंडर निर्धारित कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक पूरे प्रदेश के प्रारंभिक विद्यालयों में निर्धारित तिथि को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी होगी. यह संगोष्ठी विभाग द्वारा निर्धारित थीम पर होगी. इस आशय का आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक विनायक मिश्र ने जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के लिए पूर्व में जारी पत्र के अनुसार महीने के किसी एक शनिवार को संगोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. इस कारण से अलग-अलग विद्यालयों में अलग-अलग शनिवार को संगोष्ठी आयोजित की जा रही थी. इससे प्रभावशीलता में कमी होती जा रही है. इसको देखते हुए तीन मई 2025 से कैलेंडर के मुताबिक निर्धारित थीम पर शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है.
उन्होंने संगोष्ठी की रूपरेखा तय करते हुए कहा है कि अभिभावकों के साथ व्यक्तिगत चर्चा एवं संगोष्ठी का समापन बच्चों की अकादमिक प्रगति, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, पोशाक, नाखून, बाल आदि की नियमित साफ-सफाई, बच्चों का पोषण, बच्चों का व्यवहार एवं बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए वातावरण निर्माण आदि बिंदु पर चर्चा की जाएगी.शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का वार्षिक कैलेंडर
तिथि व महीना – थीम3 मई-2025 – अभिभावक-शिक्षक परिचय, विद्यालय भ्रमण व भौतिक सुविधाओं का अवलोकन.31 मई 2025- स्टूडेंट व एफएलएन किट्स, पाठ्य पुस्तक, डायरी एवं गृह कार्य.
28 जून 2025- नागरिक शिष्टाचार के प्रति जागरूकता, व्यावसायिक कौशल, मिड डे मिल, पीने का पानी आदि.30 अगस्त 2025- खेल-कूद का महत्व, विद्यालय में उपलब्ध खेल उपस्कर का प्रदर्शन एवं खेल प्रतियोगिता.
27 सितंबर 2025- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, वर्ग सापेक्ष दक्षता की समझ व प्रगति पर चर्चा.29 नवंबर 2025- प्रत्येक विद्यार्थी में शारीरिक, सामाजिक, मानसिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर चर्चा एवं संविधान दिवस.
24 दिसंबर 2025- बच्चों की अकादमिक व गैर अकादमी उपलब्धियां व कमियों पर चर्चा, ठंड से बचने के उपाय.31 जनवरी 2026- बच्चों के सामाजिक एवं भावनात्मक विकास पर चर्चा, रचनात्मकता एवं डिजिटल शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन.
28 फरवरी 2026- आने वाली परीक्षा की तैयारी पर चर्चा.29 मार्च 2026- बच्चों के रिजल्ट पर अभिभावकों से चर्चा, नामांकन व प्रवेश उत्सव की जानकारी
अभिभावकों ने स्कूलों का भ्रमण कर सुविधाओं का किया अवलोकन
दरभंगा. विभाग द्वारा निर्धारित प्रारंभिक विद्यालयों के पहली शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में शनिवार को अभिभावकों ने स्कूलों का भ्रमण उनके बच्चों को मिल रही सुविधाओं का अवलोकन किया. इसके बाद अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनका परिचय लिया गया. उनके साथ वर्ग शिक्षकों ने बच्चों की अकादमिक प्रगति, शत-प्रतिशत उपस्थित, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं व्यवहार पर चर्चा की. बच्चों के घर पर पढ़ने के लिए वातावरण निर्माण पर विशेष जोर दिया गया. शहर के कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में उत्साह का माहौल दिखा. कई विद्यालयों में लंच के बाद बाल संसद एवं मीना मंच के बच्चे अभिभावकों का स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार पर खड़े नजर आये. इसके बाद विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को विद्यालयों में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे बच्चों की प्रगति में सहयोग की अपील की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

