Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग स्थित वार्ड में भर्ती मरीज सहित आपातकालीन विभाग में इलाजरत जरूरतमंद मरीजों के लिए एक्स-रे जांच समस्या बन गयी है. पिछले पांच माह से यह स्थिति बनी हुई है. मरीजों को एक्स-रे जांच के लिए पुराना ओपीडी भवन जाना पड़ता है. इस दौरान ट्राली व एंबुलेंस के लिये परिजनों को कभी-कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है. इस कारण रोजाना एक्सरे जांच के लिए अफरा- तफरी की स्थिति रहती है. सबसे बड़ी समस्या इनडोर व आपातकालीन विभाग के मरीजों को पुराने ओपीडी भवन पहुंचने में होती है. ट्रॉली व एंबुलेंस सुविधा के लिए परिजनों को काफी फजीहत झेलनी होती है. इस क्रम में ट्राली व एंबुलेंस चालकों से परिजनों की तू-तू-मैं-मैं तक हो जाती है. स्थिति को संभालने के लिए गार्ड एवं अन्य परिजनों को बीच- बचाव करना होता है.
पुराने ओपीडी की डिजिटल मशीन को किया जाना है शिफ्ट
विभागीय जानकारी के अनुसार पुराने ओपीडी में स्थापित डिजिटल एक्स-रे मशीन को न्यू सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना है. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस माह के अंत तक मशीन को नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. समझा जाता है कि इसके बाद मरीजों की परेशानी नहीं होगी.
सुबह की पाली में 80 से 90 मरीजों की होती जांच
विभागीय कर्मियों के अनुसार सुबह की पाली में सबसे एक्सरे जांच के लिए पुराने ओपीडी भवन में अधिक मरीज पहुंचते हैं. इसे लेकर विभाग में अफरा- तफरी की स्थिति रहती है. बताया गया है कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक करीब 80 से 90 मरीजों की जांच की जाती है. इस बीच पुलिस केस आने पर समस्या और बढ़ जाती है.
कहतीं हैं अधीक्षक
न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मरीजों को एक्सरे जांच में समस्या हो रही है. इसे लेकर पुराने ओपीडी भवन में स्थापित डिजिटल मशीन को इस बिल्डिंग में माह के अंत तक शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसे लेकर विभागीय प्रयास जारी है.
डॉ शीला कुमारी, अधीक्षकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

