Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार से एक बाइक चोर ले उड़े. मामले को लेकर गुल्लोबाड़ा निवासी निधि देवकर की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना है कि उनके पति दरभंगा से बाहर गये हैं. बाइक को बड़ा बाजार स्थित मकान के सामने गली में लगाकर गये थे. वहां से रात में बाइक गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. इसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर हजारीनाथ मंदिर के बाहर से विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी बबलू कुमार की बाइक चोरी हो गयी. वह मंदिर के सामने बाइक खड़ी कर मार्केटिंग करने गये थे. वापस आने पर देखा कि बाइक गायब थी. इस संबंध में उनकी ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

