Darbhanga News: केवटी. मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव की मौत रविवार की सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में हो गयी. इधर पोस्टमार्टम के पश्चात शव के पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया. मृतक कमलेश का शव परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मुख्य आरोपित पूर्व प्रमुख के पुत्र उज्ज्वल पासवान के घर के सामने रख दिया. कार्रवाई की मांग करने लगे. वहां भीड़ जमा हो गयी. मृतक के चचेरे भाई गणेश यादव ने बताया कि कमलेश के साथ गांव के युवकों का विवाद डेढ़ माह पहले हुआ था. उसी समय उनलोगों ने जान से मारने कि धमकी दी थी. इस मामले में गांव के ही आधा दर्जन लोग शामिल हैं. उन्होंने पुलिस से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल-बल मझिगामा पहुंचे. लंबे समय तक चले विवाद के बाद किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत किया. गांव के ही बगीचे में शव का अंतिम संस्कार करा दिया.मालूम हो कि कमलेश को गंभीर रूप से जख्मी हालत में सकरी थाना की पुलिस ने बलिया दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे से गत 15 अप्रैल की सुबह देखा था. उसके गले पर धारदार हथियार से रेत दिये जाने के निशान नजर आ रहे थे. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. सकरी व रैयाम थाना की पुलिस ने युवक का फोटो वायरल किया. इसपर उसकी पहचान केवटी थाना क्षेत्र के मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव के रूप में हुई थी. जानकारी मिलते ही परिजन सकरी पहुंचे. उसे इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन दिन इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां उषा देवी, भाई अवधेश कुमार यादव, पिता दयाशंकर यादव के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. मामले में मृतक के भाई अवधेश कुमार यादव के आवेदन पर मधुबनी जिले के सकरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. कहा है कि गांव के ही पूर्व प्रमुख सोनी देवी के पुत्र उज्जवल पासवान व राजा यादव के अलावा दो अज्ञात 14 अप्रैल को घर पर पहुंच भाई कमलेश को कही ले गये. वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी. इधर 15 अप्रैल को वायरल वीडियो देखने के बाद घटना की जानकारी मिली. परिजन वहां पहुंचे व कमलेश को इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर इस संबंध में सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. मझिगामा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्दी ही मामला का खुलासा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि पोस्को एक्ट एवं नाबालिग लड़की अपहरण मामले के मुख्य आरोपित उज्जवल पासवान मझिगामा निवासी पूर्व प्रमुख सोनी देवी का पुत्र है. एक वर्ष पूर्व केवटी थाना में चर्चित नाबालिग दुष्कर्म अपहरण कांड का मुख्य आरोपित उज्जवल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. इसके बाद कमलेश हत्या कांड में भी उसे ही मुख्य आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है