Aaj ka Meen Rashifal 26 December 2025: आज 26 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार है पंचांग के अनुसार आज पौष माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 1 बजकर 43 मिनट से दिन तक रहेगी. इसके बाद सप्तमी तिथि आरंभ होगी. ग्रहों के राजा सूर्य, मंगल एवं शुक्र के साथ धनु राशि में उपस्थित है. वही चंद्रमा राहु के साथ कुंभ राशि में रहेंगे. शनि मीन राशि में है तथा गुरुदेव बृहस्पति मिथुन राशि में वक्री होकर विराजमान है. केतु सिंह राशि में और बुद्ध वृश्चिक राशि में बैठे हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से आज का दिन कैसा रहेगा.
Meen Aaj ka Rashifal मीन आज का राशिफल
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. दिनभर कुछ न कुछ अड़चनें सामने आ सकती हैं. जिससे मन उलझन में रहेगा. भावनात्मक रूप से आप संवेदनशील रहेंगे और छोटी-छोटी बातों को गहराई से महसूस करेंगे. धैर्य और संयम से काम लेना आज बहुत जरूरी होगा.
करियर- नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाएंगे. काम के बावजूद संतुष्टि कम रहेगी. वरिष्ठों से मतभेद से बचें. व्यवसाय में यदि पार्टनरशिप है तो विशेष सावधानी रखें. किसी भी निर्णय या समझौते में जल्दबाजी नुकसान दे सकती है. आज बड़े फैसले टालना ही बेहतर रहेगा.
धन और वित्त- आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन अचानक खर्च परेशान कर सकता है. उधार देने या जोखिम भरे निवेश से बचें. बजट बनाकर चलना लाभकारी रहेगा.
प्रेम और संबंध- दांपत्य और प्रेम जीवन में सुधार के संकेत हैं. भावनात्मक बातचीत से रिश्तों में मधुरता आएगी. लेकिन अपेक्षाओं को सीमित रखें.
स्वास्थ्य- मानसिक थकान और नींद की कमी हो सकती है. ध्यान, प्रार्थना और विश्राम लाभ देगा.
पारिवारिक व आध्यात्मिक पक्ष- परिवार का सहयोग मिलेगा. आध्यात्मिक गतिविधियों में मन लगेगा.
आज के उपाय- भगवान विष्णु का स्मरण करें और सफेद वस्तु दान करें.
संदेश- धैर्य रखें, समय धीरे-धीरे आपके पक्ष में होगा.
शुभ समय- सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक
शुभ रंग- केसरिया
शुभ अंक- 11
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

