Darbhanga News: कमतौल. धरमपुर निवासी दिलीप महतो की पत्नी पूनम देवी ने मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में गोपाल पासवान, शिवम पासवान, सोनू पासवान, पप्पू पासवान, सुधीर पासवान सहित नौ लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 30 जुलाई की रात करीब 10 बजे पुत्र प्रियांशु कुमार महतो बाथरूम गया था. इस कारण घर के सामने सड़क किनारे बैठ गयी. इसी बात पर नामजदों ने गाली देते हुए पीछे से लात मार दिया, जिससे मुंह के बल गिर गयी. गाली देने से मना करने पर लोहे के फाइटर से हमला कर दिया. शोर सुनकर पुत्र प्रियांशु बाहर निकला. बचाने का प्रयास किया तो उसके सिर पर भी लोहे के रॉड से दो बार हमला कर सिर फोड़ दिया. पुत्र को बचाने के लिए उसके बदन पर लेट गयी तो मेरे सिर पर भी वार कर सिर फोड़ दिया. इससे दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

