Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक में शनिवार को एक ओर मृत पशुओं के निस्तारण पर पार्षदों का हंगामा चल रहा था, दूसरी ओर मवेशी का शव लदा ट्रैक्टर निगम कार्यालय परिसर में कर्मी ने लाकर खड़ा कर दिया. वाहन पार्क होते ही दुर्गंध फैलने लगी. सांस लेना मुश्किल हो रहा था. उबकाई आने लगी. धीरे-धीरे निगम कर्मचारी व अन्य लोग वहां से दूर जाने लगे. गाड़ी से उतरे कर्मियों के चेहरे पर गुस्सा और परेशानी का भाव साफ नजर आ रहा था. कर्मी आपस में चर्चा कर रहे थे कि अधिकारियों ने निस्तारण की व्यवस्था कर दिए जाने बात कह शव उठवा लिया. व्यवस्था हुई नहीं. काफी भटकने के बाद भी जगह नहीं मिली. अंत में कार्यालय परिसर में लाकर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया. बता दें की पार्षदगण बैठक में मृत पशुओं के शवों के निस्तारण के लिए जमीन उपलब्धता के अभाव में अन्यत्र ठिकाना लगाने पर कर्मियों को लोगों का कोपभाजन बनना पड़ता है. नदी में गिराने पर पानी दूषित होने के साथ-साथ एनजीटी के आदेश की अवहेलना होगी. बता दें कि निगम की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं होने का नतीजा कर्मचारी भुगत रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है