Darbhanga News: दरभंगा. मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड इवीएम बाजार समिति शिवधारा स्थित वज्रगृह में रखा जाना है. जिला प्रशासन ने बिना किसी बाधा के पोल्ड इवीएम लाने के लिए वाहनों का रूट निर्धारित किया है. नगर में दोपहर तीन बजे से इवीएम जमा होने तक यातायात व्यवस्था बदल जायेगी. गेहूंमी पुल के नीचे से शिवधारा जाने वाली सड़क पूर्णतः बंद रहेगी. सभी वाहन हाइवे से होकर गुजरेगा. शिवधारा चौक से बाजार समिति जाने वाली सड़क, बाघघर मोड़ से कादिराबाद जाने वाली सड़क, पॉलिटेक्निक कॉलेज से बाघघर मोड जाने वाली सड़क, पॉलिटेक्निक कॉलेज से कादिराबाद-शिवधारा चौक जाने वाली सड़कें पूर्णतः बंद रहेगी.दिल्ली मोड़ पर जाने वाली तथा वहां से निकलने वाली बसें फ्लाइओवर के रास्ते जाएगी. सर्विस लेन पूर्णतः बंद रहेगा.पोल्ड इवीएम वाले वाहनों का लहेरियासराय टॉवर एवं हजमा चौराहा से शहर में जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा.दिल्ली मोड़ से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाला कट लेन भाड़ी तथा व्यवसायिक वाहनों के लिए बंद रहेगा.केवटी की ओर से आने वाली गाड़ी, व्यवसायिक वाहन दिल्ली मोड़ से बायें मुड़ कर एनएच होकर जायेंगे. मधुबनी से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले वाहन मखाना शोध संस्थान केंद्र के सामने से दाएं लेन से होकर मुजफ्फरपुर की और जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

