Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में मिथिला का पारंपरिक लोकपर्व सामा-चकेवा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देवोत्थान एकादशी पर शनिवार को क्षेत्र की बहनें व युवतियों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया. महिला व किशोरी बाजारों से मिट्टी से बनी सामा-चकेवा की प्रतिमा की जमकर खरीदारी की. इसे लेकर स्थानीय बाजारों में दिन भर चहल-पहल रही. पारंपरिक लोकगीतों और रीति के बीच बहनों ने सामा-चकेवा की प्रतिमा को सजाकर पूजा की. भाई के दीर्घायु जीवन कीकामना की. यह पर्व मिथिला की लोक संस्कृति और भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक माना जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही महिलाएं सामा-चकेवा खेलते हुए लोकगीतों की मधुर धुनों से वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

