Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में पंडित विदुर मल्लिक एवं पद्मश्री पंडित रामकुमार मल्लिक स्मृति संगीत समारोह का रविवार को आयोजन हुआ. पंडित विदुर मल्लिक ध्रुपद संगीत गुरुकुल द्वारा आयोजित संगीत समारोह का उदघाटन दीप जलाकर मुख्य अतिथि सह दरभंगा राज के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह, कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने किया. मौके पर युवराज कुमार कपिलेश्वर ने कहा कि जब भी संगीत अथवा ध्रुपद गायन, वादन की बात होती है, तो राज दरभंगा काे याद किया जाता है. राजघराने का संगीत से अमिट संबंध पूर्व से चलता आ रहा है. 250 वर्ष पूर्व मेरे पूर्वज महाराजा माधव सिंह अवध गये थे. उनको वहां के नबाब का एक संगीत कार्यक्रम में आमंत्रण मिला था. महाराजा ने मल्लिक बन्धुओं राधा कृष्ण और कर्त्ता राम का ध्रुपद गायन सुना. उनके संगीत से प्रभावित होकर नबाब से मल्लिक बंधुओं को उपहार स्वरूप मांग लिया. यहां अकाल पर पड़ने पर गायक बन्धुओं ने राग मेघ मल्हार का गायन किया तब ईश्वरीय कृपा से मेघ हुआ. दोनों गायक बंधुओं की गायकी से प्रसन्न होकर 900 बीघा का अमता गांव उपहार स्वरूप उनको दिया गया, जो अभी भी अमता के नाम से जाना जाता है.
पद्मश्री राम कुमार मल्लिक का देहावसान संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति
कहा कि मल्लिक घराने में एक से एक कलाकार हुए, जो देश- विदेशों में नाम रौशन कर रहे हैं. पद्मश्री पंडित रामचतुर मल्लिक, पद्मश्री पंडित सियाराम तिवारी, पंडित विदुर मल्लिक, पंडित अभय नारायण मल्लिक तथा पद्मश्री राम कुमार मल्लिक जैसे गायक तथा पंडित रामाशीष पाठक जैसे पखावज वादक का नाम उल्लेखनीय है. हाल में ध्रुपद गायक पद्मश्री राम कुमार मल्लिक का देहावसान हो गया, जो संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति है.पुत्र अरिहंत सिंह कर रहा प्रयाग संगीत समिति से डिप्लोमा
बताया कि उनका पुत्र अरिहंत सिंह प्रयाग संगीत समिति से सीनियर डिप्लोमा के चौथे वर्ष में है. टीनिट्री (लंदन) में वर्तमान में एडमिटेड है. कहा कि अरिहंत संगीत से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं. कहा कि दरभंगा राज परिवार शुरू से ही संगीत को प्रोत्साहन देता आ रहा है. आगे भी इसके उत्थान हेतु संकल्पित रहेगी. कार्यक्रम में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय समेत रामचतुर मल्लिक के पौत्र अरुण मल्लिक, समित मल्लिक, संतोष मल्लिक, अमरकांत झा, आशुतोष दत्ता, रमेश झा, निर्मल चौधरी, मंजेश चौधरी, संतोष सिंह, जितेंद्र ठाकुर, उत्सव पराशर, सत्यम सिंह, अशोक मंडल, सोमनाथ, संगीतकार ऋषिकेष मिश्रा, विपुल छाबड़ा, राजेंद्र कुमार, अभिजीत सुखदाने, प्रभात कुमार मल्लिक बन्धु आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

