Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात उपद्रवियों ने गैंगरेप पीड़िता के घर में आग लगा दी. इस दौरान घर में सो रहे लोगों ने किसी तरह से जान बचायी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व पीड़िता मवेशी का चारा लाने खेत गयी थी. शाम में घर लौटने के दौरान चार लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया था. पुलिस गैंग रेप मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पीडिता की मां ने बताया कि उपद्रवियों ने घर में आग लगा दी और आंगन के गेट पर एक पर्ची लिखकर फेंक दिया. पर्ची में लिखा है कि अपनी पुत्री को मार डालो, नहीं तो इसी तरह से घर में आग लगाते रहेंगे. अगलगी की सूचना बड़गांव थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की जांच की. पीड़िता ने बताया कि उपद्रवियों ने दो दिन पहले भी घर मे आग लगा दिया था. मंगलवार को पुत्री को कोर्ट में उपस्थित होना है. इससे पहले उपद्रवी घर मे आग लगा कर पूरे परिवार को मारना चाहता है. इससे पूरा परिवार डरा हुआ हैं. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संंबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि भूसा घर में आग लगी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

