Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से ठग गिरोह के बदमाशों ने दुकानदार को चकमा देकर लाखों के जेवरात उड़ा लिए. घटना बुधवार की है. बाइक सवार ठगों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार बनदेवीनगर निवासी राजेंद्र साहु ने बताया कि करीब 11 बजे एक युवक दुकान पर आया और चांदी का हनुमानी देखने की इच्छा जतायी. कुछ देर बाद उसने सोने का हनुमानी दिखाने को कहा. इसी दौरान उसने चांदी वाले हनुमानी का पांच सौ रुपये देकर उसे पैक करने को कहा. जब दुकानदार हनुमानी पैक कर रहा था, तभी उसने काउंटर के नीचे रखे सोने के 60-70 ग्राम के जेवरात का पैकेट उठा लिया और दुकान के बाहर पहले से खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया. वह जबतक कुछ समझ आता, तब तक वह फरार हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार की ओर से आवेदन मिला है. मामले की गहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

