Darbhanga News: दरभंगा. जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों में तीन अधिवक्ता सदस्य मनोज कुमार, एजाज अहमद और राम पदारथ सिंह के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक छा गई. इनके निधन की सूचना पर बुधवार को वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने शोक सभा की. मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर अधिवक्ता कौशर इमाम हाशमी, अरुण कुमार चौधरी, अनिल प्रसाद, मुरारी लाल केवट ने अधिवक्ता से जुड़े संस्मरण को साझा किया. तत्पश्चात महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने मृतक अधिवक्ताओं के सम्मान में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से अलग रहने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

