Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी 50 वर्षीय मो. कमाल अहमद उर्फ कारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार कमाल गांव में पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. मंगलवार को किसी काम से मुरिया बाजार गये थे. वहां से देर शाम लौटने के क्रम में एनएच-27 पार करते समय एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर कमाल की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. भालपट्टी थानाध्यक्ष धर्मानंद कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

