Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह मां श्यामा न्यास समिति के संरक्षक संजय सरावगी ने सोमवार को माध्वेश्वर परिसर में बनाये गये विश्रामालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि लोक कल्याणकारी कार्य करने का न्यास समिति संकल्प ले. न्यास पर्षद से पंजीकृत ऐसे मन्दिर, जिनकी व्यवस्था अच्छी नहीं है, उसे श्यामा मंदिर न्यास समिति गोद लेकर सुदृढ़ करने की योजना बनाये. बता दें कि विश्रामालय का निर्माण मां श्यामा मंदिर न्यास समिति ने कराया है. समिति के अध्यक्ष डॉ एसएम झा ने सचिव सह डीएम को मन्दिर के विकास कार्यों में दिये सहयोग के लिए साधुवाद दिया. कहा कि बहुत जल्द मां श्यामा हॉस्पिटल एवं मां श्यामा अतिथि गृह भक्तों को समर्पित कर दिया जायेगा. उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला. सचिव सह डीएम राजीव रौशन ने मां श्यामा पर्यटन योजना सहित अन्य सेवा प्रकल्प चलाने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी कोषाध्यक्ष सह बीडीओ रवि रंजन ने विश्रामालय में मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन नवीन सिन्हा ने किया. वैदिक मंगलाचरण के साथ धन्यवाद ज्ञापन संतोष पासवान ने किया. मौके पर सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा, प्रधान पुजारी शरद कुमार झा, प्रभारी प्रबंधक रमानाथ झा, बैद्यनाथ चौधरी, डॉ राजेश्वर पासवान, जितेंद्र सिंह, डॉ आरबी खेतान, डॉ एडीएन सिंह, रवि भूषण चतुर्वेदी, डॉ अशोक सिंह, अशोक नायक, श्याम किशोर राम, डॉ आनंद मोहन झा, सचिन राम, सुशील कानोडिया, शशि कुमार नीलू, उदयशंकर मिश्र, राकेश कुमार, अंजू अग्रवाल, विनोदानंद झा, बलवंत कुमार, बीरेंद्र श्रीवास्तव, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है