Darbhanga News: घनश्यामपुर. प्रखंड 20 सूत्री की बैठक गुरुवार को इ-किसान भवन में धनपति ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें अधिकारी व उनके प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को हो रही परेशानियों का मामला उठा. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी के प्रखंड तथा अंचल मुख्यालय में नहीं रहने से लोग परेशान हैं. सदस्य सोनू कुमार झा ने नगर पंचायत घनश्यामपुर के पाली गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से अवैध उगाही का मामला उठाया. इसकी जांच कराने की मांग की. वहीं घनश्यामपुर पूर्वी के मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने पड़री गांव के जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र बनवाने की मांग रखी. साथ ही तुमौल पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य पूरा किए बिना राशि उठाव किये जाने मामले की जांच की मांग की. सदस्य शंकर पंडित ने निजी दरवाजे को पशु शेड बताकर राशि उठाव का मामला उठाया. भीषण गर्मी में कोर्थू पंचायत में अधिकांश नल-जल योजना तथा चापाकल बंद रहने को लेकर लोगों को हो रही परेशानी के बारे में कार्रवाई की मांग की गयी. सदस्य हसन जाहिद ने पाली चौक पर सड़क जाम का मुद्दा उठाया. श्रवण कुमार मंडल ने अधिकतर स्थानों पर नल-जल बंद रहने के कारण लोगों को हो रही कठिनाई का मुद्दा उठाया. मौके पर बीडीओ अभिषेक कुमार, प्रमुख वीणा देवी, सीओ पवन कुमार साह, पीओ राकेश रोशन, उपप्रमुख रवीना खातून, अजित कुमार लाभ, अरुण पोद्दार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

