Darbhanga News: सदर. धोई ब्रह्मस्थान स्थित पोखर में बुधवार को सूर्य पूजा समिति की ओर से भगवान सूर्य की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. मौके पर जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. पूजा समिति के अध्यक्ष विकास मंडल की देखरेख में भक्तों ने सूर्य भगवान की प्रतिमा का पूजन कर विसर्जन किया. पूजा समिति के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अनीश कुमार, सचिव देवनाथ मंडल, उपसचिव सुशील कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जवाहर मंडल, उप कोषाध्यक्ष शंकर मंडल, कलश प्रभारी सत्यनारायण मंडल, पुजारी गणेश मंडल, सहयोगी पुजारी अजित मंडल समेत प्रिंस कुमार, लालू कुमार, उज्जवल कुमार, साहिल कुमार, छोटू मंडल, सूजल कुमार, रमण मंडल, नयन कुमार, भोला कुमार, कुलदीप कुमार, इंद्रजीत कुमार व लला कुमार सक्रिय थे. जयघोष से इस दौरान वातावरण गुंजायमान हाेता रहा. इस दौरान सदर किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष आदित्यनाथ मिश्र ने ग्रामीणों के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

