Darbhanga News: दरभंगा. नाई महासभा की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष विभीषण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किये जाने पर हर्ष जताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया गया. इसमें महासभा के प्रदेश सचिव कमल ठाकुर के साथ ही शिवशंकर ठाकुर, मो. इजरायल, तरुण ठाकुर, अशोक ठाकुर, गणेश ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, विदेश्वर ठाकुर आदि प्रमुख थे. मौके पर 31 मई को पटना में हुए महासभा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता तिरंगा के साथ जयकारा लगाते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पीएम के प्रति आभार जताने के लिए पहुंचे थे. जननायक को भारत रत्न दिलाने में महासभा के जिलाध्यक्ष की महती भूमिका को भी मौके पर रेखांकित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है