Darbhanga News: दरभंगा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने लोस में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर कहा कि हाथ में संविधान की प्रति लेकर घूमने वाले जब स्वयं संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं, तो स्वत: उनका दोहरा चरित्र उजागर हो जाता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रति जनता का विश्वास खत्म हो चुका है, इसलिए वे खुले मंचों से कतराते हैं. उन्हें डर है कि कहीं उनके कार्यक्रम में कुर्सियां खाली न रह जाएं. जब दरभंगा में इतने बड़े-बड़े मैदान और सभागार उपलब्ध हैं, तब छात्रावास परिसर को ही क्यों चुना गया, इससे स्पष्ट है कि उनको सुनने और देखने के लिए जनता नहीं जुटती है. यही कारण है कि आंबेडकर छात्रावास को राजनीतिक मंच बनाया गया. मंत्री सरावगी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आंबेडकर छात्रावास में राजनीतिक गतिविधियां कर शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने का काम किया है.कांग्रेस ने टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति ली थी, परंतु राहुल गांधी द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के आंबेडकर छात्रावास में सभा करना नियमों और प्रक्रिया की सीधी अवहेलना है. उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है, राहुल गांधी की मनमानी से नहीं चलता. उनके दौरे को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि जनता ने एक बार फिर बता दिया कि दरभंगा की धरती तर्क, तपस्या और शिक्षा की भूमि है. यहां दिखावटी राजनीति नहीं चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

