20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अपनी संपत्तियों की पड़ताल करेगा नगर निगम प्रशासन

Darbhanga News:नगर निगम अपनी संपत्तियों की पड़ताल करेगा.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम अपनी संपत्तियों की पड़ताल करेगा. कहां कितनी जमीन है और उसपर अतिक्रमणकारियों का अवैध दखल-कब्जा को चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराएगा. इसके लिए कार्यालय अधिकारियों व कर्मियों का्ी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. इसके लिए अतिक्रमणरोधी दल का गठन भी किया गया है. इस बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है. यह आदेश गत 29 मार्च को बजट पर हुई सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जारी किया गया है. बता दें कि पशुओं के शव के निस्तारण आदि के लिए भूमि के अभाव को लेकर उठे सवाल पर पार्षदों ने निगम के्ी अतिक्रमित संपत्तियों का मामला उठाया था. गंगवाड़ा सहित जेपी चौक व अन्य स्थानों पर जमीन की उपलब्धता और उसपर अवैध कब्जा रहने और उस दिशा में कार्रवाई नहीं करने की बात पार्षदों ने कही थी. पार्षद नफीसुल हक रिंकू, नवीन सिन्हा, रियासत अली, राजीव कुमार आदि ने सवाल खड़ा करते हुए निगम संपत्तियों का जांच व अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए कार्यालय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने की बात कही थी.

अतिक्रमण रोधी दल में 10 कर्मी शामिल

निगम संपत्तियों की पड़ताल करने व अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए अतिक्रमणरोधी दल का गठन किया है. इसमें 10 कर्मियों को शामिल किया है. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ नोडल पदाधिकारी होंगे. दल में कार्यालय अधीक्षक मोख्तार अहमद खां, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, बाजार प्रभारी राजाराम, अमीन नंदन मिश्र, आबिद खां, राजकमल झा, सहायक रवि कुमार, विश्वास कुमार, विवेक कुमार का नाम शामिल हैं. कार्यालय अधीक्षक को प्रभारी नोडल पदाधिकारी नामित किया है, जिन पर निगम के स्वामित्व की भूमि से संबंधित कागजातों, साक्ष्यों व अभिलेखों का संरक्षण का भार रहेगा. भूमि संबंधित कागजातों का सत्यापन धावादल व अमीन से कराते हुए अतिक्रमणमुक्त के लिए सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा. यहां बता दें कि दरभंगा टावर पर अशोका होटल के बगल वाली गली सहित कई स्थानों पर निगम का व्यवसायिक उपयोग वाला भी भूखंड है, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel