Darbhanga News: दरभंगा. जदयू के जिला प्रवक्ता रविन्द्र कुमार यादव ने कहा कि दो दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास में जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कार्यक्रम किये. संविधान की किताब साथ में लेकर चलने वाले ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी. होस्टल पढ़ने का जगह ,है न कि राजनीति करने का. कहा कि दलित छात्रों को भ्रामक सब्जबाग दिखाकर राहुल गांधी चले गए. सर्वविदित है कि जाति सर्वेक्षण बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कराया गया. प्रधानमंत्री से मिलकर जाति जनगणना करने के लिये ज्ञापन दिया गया था. उसी आलोक में प्रधानमंत्री ने जाति जनगणना पूरे देश में कराने का निर्णय लिया है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए सरकार को जाता है. झूठा क्रेडिट राहुल गांधी नहीं ले सकते.
झूठ- फरेब की राजनीति कर रहे राहुल गांधी- ईश्वर मंडल
जिला अध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि सत्ता में आने के लिए राहुल गांधी झूठ- फरेब की राजनीति करने लगे हैं. जाति जनगणना का क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. मौके पर केदार नाथ भंडारी, चंद्र किशोर महतो, सुनील कुमार, अशोक झा, शशि सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है