9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: रन्ना में युवक की रहस्यमयी हत्या मामले में छह दिनों बाद बरामद हुई लाश

Darbhanga News:छह दिन बाद सदर थाना क्षेत्र के आमी गांव स्थित एक पुल के पास जमीन के नीचे दबी लाश बरामद हुई.

Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के रन्ना गांव में युवक की रहस्यमयी तरीके से हत्या का मामला रविवार को उस वक्त उजागर हुआ जब छह दिन बाद सदर थाना क्षेत्र के आमी गांव स्थित एक पुल के पास जमीन के नीचे दबी लाश बरामद हुई. शव मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. मौके पर कई थाना सदर, भालपट्टी, सोनकी की पुलिस शामिल थी. एसडीपीओ अमित कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना के तारालाही निवासी योगी यादव के 20 वर्षीय पुत्र गोपाल यादव के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह आमी गांव का एक चरवाहा जब अपने मवेशी चरा रहा था, तभी उसकी एक भैंस अचानक भड़क गई और भागने लगी. चरवाहा उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी. संदेह होने पर उसने तत्काल इसकी सूचना 112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब खुदाई कराई तो जमीन के नीचे से युवक का शव बरामद हुआ. घटना को लेकर मृतक के सहोदर भाई मदन यादव ने सदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज एफआइआर और स्थानीय लोगों की मानें तो इस जघन्य हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग और शादी का झांसा मुख्य कारण है. ग्रामीणों के अनुसार युवक और लड़की की पहली मुलाकात जेल में हुई थी जहां लड़की का भाई और युवक एक ही आपराधिक मामले में बंद थे. जेल से छूटने के बाद युवक का लड़की के घर आना-जाना शुरू हो गया. दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. बताया जा रहा है कि लड़की ने युवक को शादी का झांसा देकर अपने घर बुलाया. रात में लड़की और उसके परिवारवालों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर छत पर छिपाया गया. अगले दिन ठिकाने लगा दिया गया. हत्या के बाद आरोपित प्रेमिका अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. पुलिस ने पूछताछ के लिए लड़की की नानी को हिरासत में लिया था. साथ ही घटनास्थल के पास से मिट्टी के नीचे दबा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था, जो जांच में अहम सबूत हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित परिवार पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. शराब कारोबार से जुड़ा रहा है. इधर, ढाई साल के अंदर यह चौथा हत्या का मामला है जिसने इलाके में दहशत फैला दी है. इससे पहले पूजा देवी, गुलटेन सदा और संजय यादव की हत्या हो चुकी है. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel