Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के हराही तालाब से मंगलवार की सुबह उपलाते हुए एक युवक का शव बरामद किया गया. इससे कुछ देर के लिए सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. युवक की हत्या की गयी है या उसने आत्महत्या की है, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने व पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गांव के रहने वाले दिव्यांशु सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर तालाब में उपलाते हुए युवक के शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पॉकेट की तलाशी की गई तो आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय थाना से संपर्क उसके परिजनों को सूचना दी गई. नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक की पहचान हो गयी है. वह मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के बाजपट्टी का रहने वाला दिव्यांशु सिंह है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. वह गांव से चल चुके हैं. गांव के व्यक्ति के अनुसार मृतक कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि तनाव में रहने के कारण उसने आत्महत्या कर लिया हो. हालांकि परिजन के आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा की हत्या है या आत्महत्या. इधर स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के मुंह में खून लगा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि उसके साथ मारपीट किया गया हो. तालाब के घाट पर एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें कई कपड़ा रखा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है