Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तीन दिन से लापता केवटगामा पंचायत अंतर्गत पछियारही के युवक का शव बुधवार की सुबह जीवछ नदी की उपधारा में मिला. शव की पहचान बिनो राय के 21 वर्षीय पुत्र दीपक राय के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार दीपक राय 27 अक्तूबर की शाम छठ घाट से घर लौटा. उसके बाद घरेलू सामान खरीदने के लिए केवटगामा गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, परंतु उसका अता-पता नहीं चला. अगले दिन 28 अक्तूबर को भी उसकी तलाश जारी रही. वहीं बुधवार की अहले सुबह बह्मोत्तर गांव के निकट जीवछ नदी की उपधारा में उसका शव उपलाता हुआ मिला. स्थानीय लोग अर्द्धनिर्मित पुल से गुजरते समय नदी में उसके गिर जाने की आशंका जता रहे हैं. पंचायत के सरपंच बबन दास ने कहा कि ग्रामीणों ने अपनी सहूलियत के लिए चंदा जुटाकर बांस-बल्ले के सहारे अर्द्धनिर्मित पुल पर अस्थायी रास्ता बनाया है. मालूम हो कि मृतक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है. दीपक दो बहन व दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि परिजनों को दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

