9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में तनाव, दंगा नियंत्रण दल के साथ पहुंची कई थानों की पुलिस

Darbhanga News:सकतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसो मछैता पंचायत के मोमीन टोल में बीती रात दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया. स्थिति विस्फोटक होते देखा कई थानों की पुलिस पहुंची.

Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसो मछैता पंचायत के मोमीन टोल में बीती रात दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया. स्थिति विस्फोटक होते देखा कई थानों की पुलिस पहुंची. दंगा नियंत्रण दल को भी बुलाना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को प्रशासन नियंत्रण में लेने में सफल हो सका. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक तनाव व्याप्त था. पुलिस कैंप कर रही थी. घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुरसो मछैता पंचायत का एक युवक बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर की एक लड़की को प्रेम प्रसंग में वहां से मोमीन टोल ले आया. इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे. उसे घर पर धावा बोल दिया. इसकी भनक लगते ही लड़का पक्ष के लोग भी जमा हो गए. विवाद दूसरा रंग लेने लगा. खबर लगते ही सकतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति की नजाकत को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी. तत्काल मनीगाछी, अलीनगर थाना की पुलिस भी पहुंच गई. प्रेमी युगल को अपनी अभी रक्षा में लेते हुए वहां से सुरक्षित निकाला. बताया जाता है कि दोनों को सकतपुर थाना में रखा गया है. बहेड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार साहु को भेजा गया. जिला मुख्यालय से दंगा नियंत्रण दस्ते को भी बुलाया गया. गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए. पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों पक्ष से शांति बनाए रखने के लिए कहा है. सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने इस बाबत बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. फिलहाल शांति बहाल कर दी गई है. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel