बहादुरपुर. बिहार व झारखंड के शिक्षकों का प्रशिक्षण सह परिभ्रमण गुरुवार को राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार की अगुआई में संपन्न हुआ. इसमें वैज्ञानिक ने कहा कि यदि बिहार और झारखंड को अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा करना है तो हमें पाठ्य पुस्तकों से आगे बढ़कर बच्चों को कौशल, मूल्यों और उद्यमिता की शिक्षा देनी होगी. यह बदलाव शिक्षक ही कर सकते हैं. प्रशिक्षण एनसीइआरटी की प्रमुख इकाई पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के अनुरूप सुदृढ़ बनाना है. संचालन डॉ राकेश कुमार रमण तथा धन्यवाद ज्ञापन जयवीर सिंह यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

