Darbhanga News: दरभंगा. एनडीए के बहादुरपुर विधानसभा के उम्मीदवार मदन सहनी को बाइक पर बैठाकर चुनाव प्रचार में शामिल सरकारी शिक्षक राजेश सहनी को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गयी है. निलंबन अवधि में राजेश सहनी का मुख्यालय सिंहवाड़ा प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है. डीपीओ स्थापना कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी सेवक होते हुए राजनीतिक दल के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध कार्य है. उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबित किया गया है. आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा. आरोपों की जांच को लेकर बीइओ बहादुरपुर को उपस्थापना पदाधिकारी एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है.
प्राथमिक विद्यालय जलवार का है शिक्षक
निलंबित शिक्षक राजेश सहनी बहादुरपुर प्रखंड की प्रमुख रूबी राज के पति बताये जाते हैं. मंत्री मदन सहनी को बाइक पर बैठाकर चुनाव प्रचार में निकले शिक्षक का वीडियो जिले में वायरल हो रहा था. शिक्षक राजेश सहनी प्राथमिक विद्यालय जलवार, बहादुरपुर में शिक्षक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

