Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से जिला स्तरीय रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नागेंद झा स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्थित रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में किया गया. छात्रा वर्ग में 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया. केएस कॉलेज की सुरुचि कुमारी प्रथम, डब्ल्यूआइटी की रचना झा द्वितीय, सीएम साइंस कॉलेज की श्यामा मणि तृतीय, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की कुमारी अर्चना सिन्हा चतुर्थ तथा एमके कॉलेज की अनुष्का कुमारी पांचवें स्थान पर रही. छात्र वर्ग में आइटीआइ, रामनगर के विकास कुमार प्रथम, महात्मा गांधी कॉलेज के दशरथ कुमार महतो द्वितीय, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मोहित कुमार तृतीय, महात्मा गांधी कॉलेज के सचिन कुमार चतुर्थ तथा एमएलएसएम कॉलेज के मिथिलेश कुमार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को रैंक प्रमाण पत्र तथा पुस्तकें प्रदान की गई. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 64 प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण- पत्र दिया गया. अमित कुमार झा, विवेक कुमार भारती, समरेश कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 अगस्त को पटना में
इससे पहले हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आरएन चौरसिया तथा बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना के संसाधन पुरुष अरुण कुमार ने किया. मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा, एमआरएम कॉलेज की एनसीसी पदाधिकारी डॉ नीलम सेन तथा पीजी एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनू राम शंकर निर्णायक मंडल के तौर पर मौजूद रहे. प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह, पीजी संस्कृत विभाग में आयोजित किया गया. रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 अगस्त को पटना में तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता 09 सितंबर को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में होगी.
आयोजन का मकसद युवाओं में जागरूकता फैलाना- डॉ चौरसिया
जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आरएन चौरसिया ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य एचआइवी/एड्स के प्रति युवाओं के माध्यम से जन जागरूकता फैलाना है. यह सिर्फ स्वास्थ्य अभियान ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और उत्सव का प्रतीक है. उन्होंने एचआइवी एवं एड्स फैलने के कारणों एवं उसके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि यह प्रतियोगिता स्वस्थ समाज एवं जागरूक राष्ट्र के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. यह युवाओं को समाजिक, शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर सशक्त एवं जागरूक बनाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

