7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : मछुआरों को नाव या जाल की खरीद पर 90 फीसदी अनुदान

विभिन्न प्रखंडों में मछली पालन लोगों की कमाई का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है.

नाव व जाल पैकेज वितरण योजना के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन करना होगा आवेदन बहादुरपुर. विभिन्न प्रखंडों में मछली पालन लोगों की कमाई का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है. राज्य सरकार व मत्स्य विभाग मछुआरों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ रोजगार उपलब्ध कराते हुए आर्थिक पक्ष मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में अब डेयरी, मत्स्य व पशु संसाधन विभाग मछुआरों के लिए एक खास योजना लेकर आयी है. इस योजना के तहत मछुआरों को नाव व जाल की खरीद के लिए सरकार अनुदान देने जा रही है. नाव व जाल पैकेज वितरण योजना के तहत मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य या परंपरागत मछुआरों को नाव या जाल की खरीद पर 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए मछुआरों को 31 दिसंबर तक आवेदन करना है. जाल से लेकर नाव के लिए निर्धारित की गयी राशि डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग की नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना के तहत फिशिंग उड़ेन बोट पैकेज के लिए इकाई लागत एक लाख 24 हजार चार सौ रुपये, फिशिंग एफआरपी बोट पैकेज के लिए एक लाख 54 हजार चार सौ रुपये और कॉस्ट (फेका) जाल पैकेज के लिए 16 हजार सात सौ रुपये निर्धारित की गयी है. जिले विभिन्न प्रखंडों के लिए 219 यूनिट का लागत मूल्य 77 लाख 46 हजार 840 रुपए का लक्ष्य रखा गया है. इसमें फिशिंग उड़ेन बोट पैकेज का भौतिक लक्ष्य 14 यूनिट का लागत मूल्य 15 लाख 67 हजार 440 रुपए है. इसी प्रकार फिशिंग एफआरपी बोट पैकेज का भौतिक लक्ष्य 25 यूनिट का लागत मूल्य 34 लाख 74 हजार रुपए एवं कोस्ट (फेका) जाल का भौतिक लक्ष्य 180 यूनिट का लागत मूल्य 27 लाख पांच हजार चार सौ रुपये निर्धारित किया गया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नाव एवं जाल खरीदने के लिए विभिन्न कागजातों की जरूरत है. आवेदन के साथ अपना मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, बैंक खाता संख्या, आइएफएससी कोड, आधार नंबर, बैंक खाता और मत्स्य शिकार माही से संबंधित कागजातों को लगाना आवश्यक है. इस योजना का लाभ परंपरागत मछुआरों के साथ-साथ महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति के मछुआरे भी ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel