Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के किसी भी संबद्ध व अंगीभूत काॅलेजों में परीक्षा के दौरान छात्रों को कार्यालीय कार्य संपादित कराने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी. कॉलेजों को यह व्यवस्था अकादमिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले सुनिश्चित कर लेनी है. इसे लेकर कुलपति ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है. इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएसडब्लू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सभी प्रधानाचार्य के नाम चार जून को पत्र जारी किया है. इसमें प्रधानाचार्य से कहा है कि कॉलेजों में ऐसी संरचनात्मक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि परीक्षा संचालन अवधि में छात्र-छात्राओं का बिना मुख्य परिसर में प्रवेश किये कार्य संपादन सुनिश्चित हो सके. कहा गया है कि अधिकांश कॉलेजों में अक्सर विभिन्न परीक्षाएं होती रहती है. परीक्षा की अवधि में कालेज परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहने के कारण छात्र-छात्राओं को नियमित कार्यालयी कार्य संपादन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्र-छात्राओं को सुविधापूर्वक कार्यालयी कार्य संपादित हो, इस दृष्टिकोण से कॉलेजों में ऐसी संरचनात्मक व्यवस्था की जाय, ताकि छात्र-छात्राओं को बिना मुख्य परिसर में प्रवेश किये कार्य संपादित हो जाय. यह व्यवस्था अकादमिक सत्र 2025-26 आरंभ होने से पूर्व अनिवार्य रूप से करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है