Darbhanga News: मनीगाछी. बाजितपुर पुलिस ने बाजिपुर बाजार में रविवार को 116.40 किलो गांजा के साथ एक बोलेरो को जब्त कर लिया. साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार तस्कर जमुई जिले के चंदबाड़ा निवासी राजबली सिंह का पुत्र ऋषभ कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि तस्कर ऋषभ मधुबनी जिला के नरहिया थाना से गांजा लेकर जमुई जा रहा था. चेकिंग के डर से हाइवे छोड़ गांव की सड़कों से बहेड़ी के रास्ते सीधे निकलने की फिराक में था. इसी बीच गुप्त सूचना पर बाजितपुर बाजार में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब्त वाहन से पांच प्लास्टिक के बोरी में रखे 170 पारदर्शी पैकेट बरामद किये गये हैं. इसका वजन 116.40 किलो आया. जब्त गांजा सीओ रविकांत की उपस्थिति में मालखाना में बंद कर दिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया कि मनीगाछी सड़क होते हुए गांजा तस्कर के जाने की गुप्त सूचना मनीगाछी थाना को दी गयी थी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा इसका पीछा किया गया. बाजितपुर सड़क मार्ग से इसके निकलने की ट्रेसिंग होने पर बाजितपुर थाना को इसकी सूचना दी गयी. इस पर बाजितपुर थानाध्यक्ष मुकेश द्वारा बाजार में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इसी दौरान तेजी से भागते इस गाड़ी को रोका गया. गाड़ी रोकने पर उसमें बैठा तस्कर भागने लगा. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं चालक भागने में सफल हाे गया. घटना की तत्काल जानकारी मनीगाछी के सीओ को दी गयी. उनके पहुंचने पर जब्ती की कार्रवाई पूरी की गयी. उन्होंने बताया कि मनीगाछी व बाजितपुर पुलिस की सक्रियता के कारण गांजा की बरादमगी हो सकी. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब 23 लाख से भी अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

