17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर क्षेत्र के स्कूली बच्चे 15 स्कूलों के नेतृत्व में निर्धारित रूट पर निकालेंगे प्रभात फेरी

नगर क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों के बच्चे स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः छह बजे प्रभात फेरी निकालेंगे.

दरभंगा. नगर क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों के बच्चे स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः छह बजे प्रभात फेरी निकालेंगे. इन स्कूलों को 15 स्कूलों से संबद्ध किया गया है. इन्हीं के नेतृत्व में शहर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इन स्कूलों के बीच रूट निर्धारित किया गया है. मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय कादिराबाद के नेतृत्व में शिवधारा से कादिराबाद तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मध्य विद्यालय राम चौक के नेतृत्व में महाराजी पुल से नाका नंबर दो, उच्च विद्यालय संदरपुर बेला के नेतृत्व में बेला मोड़ से आयकर चौराहा होते भंडार चौक, राज उच्च विद्यालय के नेतृत्व में मिर्जापुर चौक से आयकर चौराहा होते हुए भंडार चौक, मध्य विद्यालय पुअर होम के नेतृत्व में पुअर होम से दोनार चौक, मध्य विद्यालय दोनार के नेतृत्व में दोनार चौक से डीएमसीएच चौराहा तक रैली निकाली जायेगी. सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर के नेतृत्व में नाका नंबर पांच से खान चौक, स्कूल के नेतृत्व में खान चौक से दारूभट्टी चौराहा, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय के नेतृत्व में दारू भट्टी चौक से लोहिया चौक होते हुए लहरियासराय टावर तक प्रभात फेरी निकलेगी. आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय के नेतृत्व में आयुक्त निवास के सामने से होते हुए लहेरियासराय स्टेशन, एमएल एकेडमी के नेतृत्व में इस विद्यालय से लहेरियासराय टावर तक, सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय के नेतृत्व में बेंता चौक से हॉस्पिटल रोड होते हुए नाका नंबर छह, मारवाड़ी उच्च विद्यालय के नेतृत्व में दरभंगा टावर से डाइट किलाघाट तक, डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय के नेतृत्व में दरभंगा टावर से मिर्जापुर चौराहा एवं मध्य विद्यालय इमाम बाड़ी के नेतृत्व में इमामबाड़ी से दारूभट्टी चौक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इस आशय का आदेश कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नगर ने जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें