Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के सुहथ गांव में आपसी रंजिश के कारण बुधवार की रात हुई गोलीबारी में एक युवक गम्भीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी संजय यादव को स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गांव के ही सत्यनारायण साहु व संजय यादव के बीच पैसे की लेन-देन चलता था. बुधवार की रात संजय यादव ने सत्यनारायण साहु से रुपये की मांग की. इसी बात पर बैद्यनाथ यादव का पुत्र विकास यादव से तू-तू, मैं-मैं होते-होते खूनी संघर्ष का रुप ले लिया. इसी बीच विकास यादव ने संजय यादव को गोली मार दी. गोली संजय के पेट में लगकर आर-पार हो गयी. घायल संजय के फर्द बयान पर बहेड़ा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें विकास यादव, वाल्मीकि यादव, पंकज यादव, सुशील साह सहित दो-तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि घायल संजय यादव के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

