25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : महिला संवाद कार्यक्रम गांवों में महिलाओं में बढ़ा रहा आत्मबल

ग्राम संगठन की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.

Darbhanga : दरभंगा. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित महिला संवाद सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. ग्राम संगठन की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. महिला संवाद में विविध माध्यमों से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, महिला अधिकारों और सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी दी जा रही है. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. महिला सशक्तिकरण व बालिकाओं के उत्थान से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित लघु फिल्म देखने के बाद कुछ दीदियों अपने जीवन के संघर्ष और आत्मनिर्भर बनने की कहानियां साझा करती है. दुकान कर बनी स्वावलंबी बिरौल प्रखण्ड की रेखा देवी ने बताया कि उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 45000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई. इससे उन्होंने चाय और नाश्ते की दुकान शुरू की. अब वे अपने बच्चों की पढ़ाई, दवा और घर खर्च स्वयं चला रही है. गौड़ा बौराम की कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा की. बतायी कि कैसे उन्हें विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड और जनधन खाता जैसी योजनाओं का लाभ मिला. किरतपुर प्रखण्ड की महिलाओं ने कहा कि जीविका से जुड़ने के पहले वे इन योजनाओं के बारे में जानती ही नहीं थी. अब वे जानकारी लेकर दूसरों को भी जागरूक कर रही है. गांव में नहीं आने देंगे शराब बहेड़ी प्रखण्ड की शांति देवी ने कहा घर में शराब के कारण बहुत तकलीफ हुई. अब हमने ठान लिया है कि गांव में शराब नहीं आने देंगे. महिलाओं ने कहा कि वे स्वयं को सशक्त बनाएंगी. अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगी और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करेगी. गांव को बाल विवाह, घरेलू हिंसा और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों से मुक्त करने का महिलायें संकल्प ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel