11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एमएमटीएम कॉलेज में अब सभी छात्राओं व एससीएसटी छात्रों को लगेगा 1000 रुपये नामांकन शुल्क

Darbhanga News:एससी-एसटी छात्र तथा सभी कोटि की छात्राओं का नामांकन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी.

Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने एमएमटीएम कॉलेज में डिग्री थर्ड सेमेस्टर के नामांकन में शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ कॉलेज अध्यक्ष इंद्र कुमार राज और छात्रा तुलसी कुमारी के नेतृत्व में कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय तक आंदोलन किया. बाद में कुलसचिव प्रो. विजय कुमार यादव और डिप्टी प्रॉक्टर डॉ कामेश्वर पासवान ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को विवि मुख्यालय बुलाकर छात्र नेताओं के साथ समन्वय कर कम से कम फीस पर नामांकन लेने पर सहमति बनायी. वहां से छात्र-छात्रा वापस कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में संगठन के नेताओं के साथ कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव डॉ राम सुदिष्ट चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ उदय कांत मिश्र आदि ने वार्ता की. इसमें एससी-एसटी छात्र तथा सभी कोटि की छात्राओं का नामांकन शुल्क 1000 रुपया निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी. साथ ही जिन छात्रों से 1000 से अधिक रुपया पूर्व में लिया गया, उससे आवेदन लेकर पैसा वापस करने का निर्णय लिया गया.

कम कराये गये फीस को फिर बढ़ाया

संगठन के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना, कॉलेज अध्यक्ष इंद्र कुमार राज, छात्रा तुलसी कुमारी आदि का कहना था कि स्नातक थर्ड सेमेस्टर के नामांकन में कॉलेज मनमाना फीस वसूल रहा है. पिछले सेमेस्टर में निर्धारित फीस 2200 रुपया को 1100 रुपया कराया गया था. कॉलेज फिर थर्ड सेमेस्टर में फीस बढ़ा कर 2000 रुपया कर दिया. कहा कि सुबह 11 बजे कॉलेज में आंदोलन शुरू किया गया. इसका वहां के शिक्षाकर्मी ने विरोध किया. इस पर वे लोग विश्वविद्यालय गये तथा कुलपति कार्यालय के आगे बैठ कर आंदोलन करने लगे. संगठन का कहना था कि सरकार ने एससी-एसटी छात्र और सभी कोटि की छात्राओं का फीस स्नातक से पीजी तक निशुल्क कर रखा है. लेकिन, इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा. आंदोलन में अनुज, अनुराधा, खुशबू, नवीना, चांदनी, चंदा, सजनी, पूजा, रितिका, रागनी, राहिला, नाजनी परवीन, नेदा, अक्सा, रत्न, मंतशा, नौशीन, रूबी, काजल, फात्मा, नीतू, पिंकी, मधु, शिवानी, नेहा, मधु, सपना, प्रियंका, गुंजा, साहिबा, रुखसार, आकृति, सीमा, चंचल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel