Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साइकिल रैली में भी भाग लिया. मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हाथों में विभिन्न नारों का हैंड आउट लेकर जागरूकता अभियान चलाया. अपने-अपने स्कूलों के बैनर तले बच्चों ने मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया. अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की. शहर के मध्य विद्यालय खाजासराय, बंशीधर कन्या, राधा रानी कन्या, भगवानदास कन्या, अलफगंज, शुभंकरपुर, बेला शंकर, स्टेशन रोड, लक्ष्मीसागर, सराय सत्तार खान, लक्ष्मी सागर कॉलोनी, इमामबाड़ी, ताज विशनपुर, लालबाग, मरतौल बाजार, दिलदारगंज, कटहलबाड़ी, सेनापत आदि स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

