Darbhanga News: दरभंगा. विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर कुलपति ने कहा कि निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष मतदान स्वस्थ प्रजातंत्र की नीव है. देश व राज्य की उन्नति व प्रगति के लिए अधिक से अधिक मतदान जरूरी है. स्वयं के साथ अन्य मतदाताओं से भी मतदान कराने के लिए आह्वान किया. पीआरओ निशिकांत के अनुसार रैली विश्वविद्यालय कैम्पस से श्यामा मंदिर, आयकर चौराहा आदि होकर फिर कैंपस वापस आ गई. इस दौरान शिक्षा शास्त्र विभाग व पीजी के छात्रों ने जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियों ले रखी थी. कुलपति प्रो. पांडेय ने संस्कृत में तैयार संकल्प को पूरा करने के लिए शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र, संयोजक डॉ रामसेवक झा, डॉ रामानंद मिश्र, डॉ प्रीति रानी, डॉ निशा, डॉ गोपाल महतो, डॉ संजीव कुमार, कुंदन कुमार, पवन सहनी सहित पीजी, शिक्षाशास्त्र के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

