10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: योगदान की तिथि के मूल वेतन के आधार पर होगा वेतन निर्धारण

Darbhanga News:पहली जनवरी 2025 या उसके बाद योगदान करने वाले शिक्षकों का वेतन संरक्षण के उपरांत पे मैट्रिक्स के अनुसार मूल वेतन का निर्धारण किया जाएगा.

Darbhanga News: दरभंगा. पहली जनवरी 2025 या उसके बाद योगदान करने वाले शिक्षकों का वेतन संरक्षण के उपरांत पे मैट्रिक्स के अनुसार मूल वेतन का निर्धारण किया जाएगा. इसमें दो तरह के पे मैट्रिक्स जारी किए गए हैं. पहला पे मैट्रिक्स पहली जनवरी 2025 को स्थानीय निकाय के रूप में शिक्षकों को वेतन वृद्धि दिया गया है. इस मैट्रिक्स के अनुसार पहली से पांचवी कक्षा के लिए शिक्षकों को 31 दिसंबर के मूल वेतन एवं पहली जनवरी 2025 को प्राप्त वेतन के आधार पर मूल वेतन का निर्धारण होगा. अगर, किसी शिक्षक का 31 दिसंबर का मूल वेतन 29790 तथा 01 जनवरी 2025 को प्राप्त वेतन 30690 होता है, तो पे मैट्रिक्स के अनुसार ऐसे शिक्षकों का वेतन 30750 होगा. छठी से आठवीं के लिए 31490 एवं 32440 है, तो मूल वेतन 32460 पर वेतन निर्धारण होगा. नवमी- दशमी के लिए अगर 31490 एवं 32440 अंतिम वेतन है, तो पे मैट्रिक्स के अनुसार 32890 मूल वेतन पर वेतन निर्धारण होगा. ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लिए अंतिम वेतन 31 दिसंबर को अगर 33080 एवं 01 जनवरी 2025 को प्राप्त वेतन 34080 है, तो ऐसे शिक्षकों का 34970 मूल वेतन के पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाएगा. इस प्रकार विभाग ने दो तरह के टेबल जारी किए हैं, जिसके अनुसार वेतन निर्धारण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel