Darbhanga News: दरभंगा. धरती पुत्री भगवती सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जगत जननी जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण की आगामी आठ अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह भूमि पूजन करेंगे. इससे मिथिलावासियों में उत्साह है. इसे लेकर मंगलवार को दरभंगा भाजपा के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं महामंत्रियों की बैठक सीतामढ़ी में आहुत की गई. इसमें शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल एवं संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया की उपस्थिति में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें आगामी आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री शाह द्वारा भगवती सीता के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम की तैयारी की गई. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने इस बावत बताया कि आठ अगस्त के कार्यक्रम में दरभंगा से हजारों कार्यकर्ता एवं संत-महात्मा पुनौराधाम मे उपस्थित रहेंगे. बैठक मे दरभंगा जिलाध्यक्ष मन्ना के साथ जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला महामंत्री विजय चौधरी, संतोष पोद्दार व सुजीत मलिक भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

