Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू होने से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में उत्साह है. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने यह जानकारी दी है. बतायी कि वे खुद क्षेत्र का दौरा कर आवेदन प्रक्रिया का निरीक्षण की. महिलाओं से सीधे संवाद कर योजना से जुड़ी हर जानकारी साझा की. महिलाओं से अपील की कि आवेदन प्रपत्र केवल जीविका कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त करें. बिचौलियों से सावधान रहें. डीपीएम डॉ गार्गी ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें. इसके लिए शुरुआत में दस हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इससे महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकेगी. इसके बाद व्यवसाय की जरूरत और प्रगति के आधार पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी
कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रखी गई है. ऑनलाइन डाटा एंट्री कर सीधे डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खाता संख्या और आइएफएससी कोड जैसी जानकारी आवश्यक है. कहा कि नगर निकाय क्षेत्र के लिए अलग पोर्टल बनाया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लिए जा रहे हैं. योजना का लाभ लेने के लिए महिला का जीविका से जुड़ा होना आवश्यक है. जो महिलाएं अभी तक जुड़ी नहीं हैं, वे पहले आवेदन कर जुड़ सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

