Darbhanga News: दरभंगा. आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आरंभ गृह संपर्क अभियान को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपने कार्यालय में स्वयंसेवकों के साथ संवाद किया. घर-घर पत्रक वितरण को लेकर कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना के लिए आरएसएस जीवंत आंदोलन है. एक मजबूत और अनुशासित समाज का निर्माण करना तथा आने वाले समय में भारत को परम वैभव तक ले जाने के लिए संकल्पित है. लहेरियासराय के बलभद्रपुर स्थित अपने संसदीय कार्यालय परिसर में स्वयंसेवकों के साथ संवाद करते हुए सांसद ने कहा कि यह समारोह केवल उत्सव नहीं बल्कि पंच परिवर्तन के माध्यम से व्यक्ति समाज ओर राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने की विचार यात्रा भी है. मौके पर संघ के विभाग प्रचारक रविशंकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, दरभंगा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान, जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू, पंकज झा, रोहित झा, सुमन झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

