Darbhanga News: सिंहवाड़ा. भरवाड़ा खेल मैदान में चल रहे प्रीमियम लीग क्रिकेट कप के कप पर रॉयल किंग भरवाड़ा की टीम ने कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले में 26 रनो से भरवाड़ा टाइगर को पराजित कर यह कामयाबी हासिल की. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विजेता टीम के आयात शेख को दिया गया. फाइनल मैच में रॉयल किंग की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में आठ विकेट पर 97 रन बनाये. जवाब में भरवाड़ा टाइगर की टीम 71 रनों पर ही सिमट गई. इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा एवं डॉ अरमान अख्तर ने विजेता टीम के कप्तान शालू बख्श को कप प्रदान किया. उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, इरशाद अहमद, शकील अख्तर, मो. दानिश ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. आयोजन समिति के सदस्य एजाज, मेराज खान, सोना खान, अल्ताफ अहमद, नदीम अख्तर, सरफराज अख्तर आदि मौके पर सफलतापूर्वक समापन में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

