21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नाला निर्माण से दो से चार फीट तक सिकुड़ गयी शहर की अधिकांश सड़कें

Darbhanga News: सड़कों से, दो से लेकर चार फीट तक ऊंचे नाले बनाये जा रहे हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर के अमूमन सभी सड़कों के किनारे बुडको नाला निर्माण करा रहा है. जलनिकासी में ये नाले कितने कारगर सावित होते हैं, इसकी परीक्षा होनी अभी बांकी है. इस बार शहर में जमकर बारिश नहीं होने से बन चुके नालों की उपयोगिता सामने नहीं आयी. वैसे, नाला निर्माण से शहर में जाम की समस्या जरूर बढ़ गयी है. सड़कों से, दो से लेकर चार फीट तक उंचे नाले बनाये जा रहे हैं. साथ ही नाला निर्माण से दो से चार फीट तक सड़कों की चौराई कम हो गयी है. विशेषकर चौक-चौराहों के निकट अव्यवस्थित नाला निर्माण का असर यातायात व्यवस्था पर दिखने लगा है. नित प्रति जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. पहले जो अस्थायी दुकानें सड़क किनारे लगती थी, वह अब नवनिर्मित नाला के बाद सड़क पर आगे बढ़ा कर लगायी जाने लगी है. इससे सड़कें और अधिक संकीर्ण होती जा रही है. रही सही कसर बेतरतीब यातायात व्यवस्था पूरी कर दे रही है. इस वजह से आये दिन शहर के मुख्य मार्ग ही नहीं आनुषंगिक सड़कें भी जाम रहने लगी है. इससे दोपहिया व चारपहिया वाहन के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आयकर चौराहा के निकट से मिर्जापुर की ओर जाना मुश्किल

दरभंगा- लहेरियासराय मार्ग में आयकर चौराहा से दक्षिण नाला निर्माण हो रहा है. आयकर चौराहा से सीआइडी चौक तक सड़क के दोनों किनारे अस्थायी दुकानें लगती है. नाला निर्माण के बाद ये दुकानें सड़क पर आगे खिसक गयी है. जो दुकानें नाला पर लगायी जाती है, उसके आगे का भाग सड़क पर दूर तक फैला रहता है. उपर से ग्राहकों की गाड़ियां भी सड़क घेरती है. करीब 100 मीटर में एक सप्ताह से सड़क खोद कर छोड़ रखा गया है. नाला जाम कर दिये जाने से कई दिनाें से गंदा पानी सड़क बह रहा है. शाम होते ही यहां जाम की समस्या विकट हो जाती है. घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं. बिलबिलाते हुए लोग व्यवस्था को कोसते रहते हैं. नगर थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. आयुर्वेद अस्पताल के निकट करीब एक पखवाड़ा से पुराने नाला का स्लेब सड़क पर रख छोड़ा गया है. विवि गेट मोड़ पर संकड़ी सड़क को किनारे से काटकर नाला निर्माण के लिये खुदायी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे सड़क जाम की समस्या वहां और बढ़ जायेगी.

पक्के नाले को तोड़कर फिर बन रहा पक्का नाला

वीआइपी तथा दरभंगा- लहेरियासराय मुख्य मार्ग पर पहले से बने व अच्छे हालते वाले पक्के नाले को तोड़ कर फिर से नाला बनाया जा रहा है. लोग इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं. कह रहे कि जब पहले से अच्छे हालत में पक्का नाला है, फिर उसे तोड़ कर नये नाला का निर्माण कराये जाने के पीछे क्या सोंच है, यह समझ से पड़े है. अललपट्टी में नया नाला निर्माण के बाद हुई हल्की बारिश में ही सड़क पर जलजमाव हो गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार पुराने नाला के समय कभी भी यह समस्या नहीं देखी गयी.

कहते हैं एसएसपी

पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में लगी रहती है. कहीं-कहीं समस्या है. वहां भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने में पुलिस जुटी है.

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel