27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल में बदलने की सोच उचित नहीं

कुमार कपिलेश्वर सिंह ने रामनवमी के दिन देश की विभिन्न नदियों के साथ माधवेश्वर परिसर अवस्थित तालाब के जल से वेद मंत्रोच्चार के संग जलाभिषेक व शुद्धिकरण यज्ञ किया

दरभंगा. भारत धर्म महामंडल के अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध तंत्र साधक रहे महाराज दरभंगा रामेश्वर सिंह की चौरंगी स्थित प्रतिमा का कुमार कपिलेश्वर सिंह ने रामनवमी के दिन देश की विभिन्न नदियों के साथ माधवेश्वर परिसर अवस्थित तालाब के जल से वेद मंत्रोच्चार के संग जलाभिषेक व शुद्धिकरण यज्ञ किया. कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके पितृ पुरुष रामेश्वर सिंह बहादुर की प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक हरकत की. रामनवमी के दिन ही 1577 ई. में पूर्वज को मिथिला का राज्याभिषेक हुआ था. उस काल खंड से पितामह महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह तक राजा हुए. पितर पुरुष को पवित्र नदियों व तालाब के जल से वेद मंत्रोच्चार के साथ आज जलाभिषेक व शुद्धिकरण करने किया. कुमार ने कहा कि माधवेश्वर परिसर स्थित तालाब का विशुद्ध धार्मिक अनुष्ठान के लिए राज दरभंगा की ओर से निर्माण किया गया है. उसी के जल से माधवेश्वर परिसर अवस्थित सभी देवी- देवताओं का जलाभिषेक होता है. उसकी शुचिता बनी रहे. धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल में बदलने की सोच रखना कतई उचित नहीं है. उन्होंने इस धार्मिक धरोहर की पवित्रता को लेकर समाज से सहयोग-समर्थन का आशीर्वाद भी मांगा. परिसर की धार्मिक शुचिता कायम रखने को लेकर तालाब में वोटिंग पर रोक लगाने की मांग की.

राम हमारे आदर्श, उनसे मिलती न्याय व शील की सीख :

कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि सनातन शास्त्रीय परंपरा में मन, विचार और कर्म की शुद्धता पर सर्वाधिक ध्यान दिए जाने की व्यवस्था रही है. मिथिला और राजपरिवार इस व्यवस्था का सदैव आग्रही रहा है. कहा कि भगवान राम उनके आदर्श हैं, उनसे न्याय और शील की सीख मिलती है.

प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए लगाया जायेगा ग्रिल :

कहा कि सोशल मीडिया पर पितर की प्रतिमा को आपत्तिजनक हरकत करने से संबंधित वीडियो व फोटो देखकर काफी दुख हुआ. यह असहनीय है. कहा कि जिस प्रकार वे समाज के सभी पितर पुरुषों के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं, उसी प्रकार उनके पितर पुरुषों के प्रति सम्मान रखना होगा, अन्यथा वे न्यायोचित कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे. कहा कि कामेश्वर नगर परिसर में पितर पुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए ग्रिल का घेरा लगाएंगे.

शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति :

जलाभिषेक सह शुद्धिकरण यज्ञ के दौरान सृष्टि फाउंडेशन के बच्चों ने राम स्तुति की प्रस्तुति दी. जयप्रकाश पाठक के निर्देशन में सुबोध दास, श्रेया झा, कुमुद शर्मा, ऋषिका भारती और रितु कुमारी ने ओडिसी नृत्य शैली में राम स्तुति प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में प्रो. हेमपति झा, डॉ रंगनाथ ठाकुर, रमेश झा, अमर कांत झा प्रमुख भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें