Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गयी. इसके आधार पर आवंटित कॉलेजों नामांकन चार से 14 जुलाई तक होगा. नामांकित छात्रों का डैशबोर्ड अपडेशन 15 से 17 जुलाई तक किया जायेगा. 43 अंगीभूत एवं 39 संबद्ध यानी कुल 82 कॉलेजों में 37 विषयों में निर्धारित 312784 सीट पर नामांकन के लिये कुल 185227 यानी निर्धारित सीटों के विरुद्ध 59.21 प्रतिशत छात्रों ने आवेदन कर रखा है.
जंतु विज्ञान विषय में सबसे ज्यादा 19656 आवेदन
निर्धारित सीट से अधिक आवेदन केवल चार विषय जंतुविज्ञान, इतिहास, भूगोल एवं हिंदी में है. अन्य सभी विषयों में निर्धारित सीट से कम आवेदन हैं. जंतु विज्ञान विषय में सबसे ज्यादा 19656 आवेदन है. इतिहास में 37831, हिंदी में 29078 तथा वाणिज्य के एकाउंट एंड फाइनेंसिंग में 7326 आवेदन किया गया है.आठ विषयों में आवेदन शून्य
कुल 37 में से आठ विषय पर्सियन, स्टैटिसटिक्स, अरबी, भोजपुरी, नेपाली, पाली, बंगला एवं लाइब्रेरी साइंस में आवेदकों की संख्या शून्य है. जबकि सात विषय एचआरएम, गणित (कला), एलएसडब्ल्यू, एंथ्रोपोलॉजी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, नाटक एवं प्राकृत विषय में आवेदकों की संख्या 30 के भीतर है. मार्केटिंग एवं दर्शनशास्त्र में आवेदन की संख्या 330 से नीचे है.17 विषयों के कुल 34225 सीट पर नामांकन के लिए मात्र 671 आवेदन
कुल मिलाकर 37 में से 20 विषयों में ही छात्रों की संख्या सम्मानजनक है. शेष 17 विषय सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिये ही सूची में है. इन 17 विषयों में निर्धारित कुल 34225 सीट के विरुद्ध कुल 671 यानी 1.96 प्रतिशत आवेदन ही मिला है. यानी अन्य 20 विषयों में 278559 के विरुद्ध आवेदकों की संख्या 184556 है, जो निर्धारित सीट के विरुद्ध 59 प्रतिशत होता है.पिछले साल के मुकाबले करीब 10 हजार बढ़ी आवेदकों की संख्या
सत्र 2023-27 में दो लाख तथा सत्र 2024-28 में 1.75 लाख आवेदन मिला था. पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 10 हजार आवेदकों की संख्या बढ़ी है.दूसरी चयन सूची का प्रकाशन 23 जुलाई को
दूसरी चयन सूची का प्रकाशन 23 जुलाई को होगा. इसके आधार पर नामांकन 24-29 जुलाई को, डैशबोर्ड अपडेशन 30 जुलाई तक व वर्गारंभ 15 जुलाई से होगा. रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर तीसरी चयन सूची या स्पाट राउंड एडमिशन का निर्णय लिया जायेगा.विषय – सीटों की संख्या- प्राप्त आवेदन
जंतुविज्ञान – 11254- 19656रसायन – 9647- 6549भौतिकी – 10265- 5632वनस्पति विज्ञान – 8965- 5134गणित – 10391- 4132
इतिहास – 28744- 37831मनोविज्ञान – 24550- 6876अर्थशास्त्र – 12040- 2698राजनीति विज्ञान – 23430- 12864
गृहविज्ञान – 14248- 8707संगीत – 4630- 2758भूगोल – 18629-18738समाजशास्त्र – 17649- 862
एआइएच – 9850- 739हिंदी – 14425- 29078अंग्रेजी – 13228- 4884मैथिली – 9560- 2703
संस्कृत – 9225-1251उर्दू – 10109- 6138दर्शनशास्त्र – 9960- 274एकाउंट एंड फिनांस – 23368- 7326
मार्केटिंग – 6930- 326एचआरएम – 1550- 21गणित (कला) – 3110- 29एलएसडब्ल्यू – 2005- 07
एंथ्रोपोलॉजी – 1380- 06रूरल इकोनोमिक्स – 2480- 06नाटक – 675- 01प्राकृत – 505- 01पर्सियन – 2135- 00
स्टैटिसटिक्स – 800- 00अरबी – 350- 00भोजपुरी – 225- 00
नेपाली – 695- 00पाली – 225- 00बंगला – 975- 00लाइब्रेरी साइंस – 225- 00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

