Darbhanga News: दरभंगा. विश्व रेड क्रॉस सोसाइटी दिवस पर डॉन बॉस्को स्कूल बीबी पाकर एवं इंडियन इंग्लिश स्कूल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉन बॉस्को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का चेयरमैन डॉ राज अरोड़ा व अन्य ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्रीय गान और स्वागत गीत प्रस्तुत की. स्कूल के निदेशक मो. अबू बकर आब्दी एवं एचएम मो. फहद आब्दी ने अतिथियों को पाग, चादर व बुके से सम्मानित किया. मौके पर रेड क्रॉस के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी. संगठन के महासचिव मनमोहन सरावगी ने बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्य और उदेश्य के बारे में बताया. कहा कि जंग, भूकंप, बाढ़ जैसी आपदा में संगठन के लोग घायलों की मदद करते हैं. कहा कि जंग के हालात में खुद को बचाया जा सकता है, इसे लेकर मॉक ड्रिल किया गया है. अबू बकर ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों को नयी चीज सीखने का अवसर मिला है. बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर सयुंक्त सचिव आलोक सिंह, मनीष सिंह, आदर्श कुमार, डॉ अजहर सुलेमान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

