Darbhanga News: बहेड़ी. रमौली-गुजरौली पंचायत सरकार भवन प्रांगण में शनिवार को सांसद शांभवी चौधरी का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया. स्थानीय मुखिया शीला देवी ने पाग-चादर व माला से सांसद का अभिनंदन किया. वहीं भाजपा नेता जितेन्द्र मांझी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतहश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार व देश का विकास काफी तेजी से हुआ है. उन्होंने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मौके पर स्थानीय विधायक रामचन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हीरा साह, राकेश कुमार, आशुतोष सिंह, रंजीत पासवान, लक्ष्मी सहनी, चंदन सहनी, राम औतार मुखिया, कार्यपालक अभियंता कुमार चंद्रेश, सहायक अभियंता अमरजीत कुमार सिन्हा, गुड़िया कुमारी, कनीय अभियंता केशव कुमार, कैलाश पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

