Darbhanga News: बहादुरपुर. जिले के अधिकांश प्रखंडों में गेहूं की तैयार फसल कोआंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है. इसके कारण किसानों के मंसूबों पर पानी फिर गया है. बुधवार व गुरुवार को तेज आंधी व बारिश से खेतों में लगी व पसरी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. खेतों में पानी लग गया है. आसमान में छाए बादल देख किसानों को चिंता सताने लगी है. वहीं दो दिनों की बारिश से खेतों में काफी नमी आ जाने से मक्का, मूंग, आम व लीची फसल को काफी लाभ होगा. इस क्षति से किसानों की नजर अब कृषि विभाग पर टिकी हुई है. जिले के अधिकांश प्रखंडों में अभी तक गेहूं की फसल तैयार नहीं हो सका है. हनुमाननगर, हायाघाट, सिंहवाड़ा, केवटी, जाले, बहेड़ी, बहादुरपुर प्रखंडों में अगात होने के कारण फसल करीब-करीब तैयार कर लेने की बात कही जा रही है. वहीं बेनीपुर, बिरौल, गौड़ाबौराम, धनश्यामपुर, अलीनगर, किरतपुर, तारडीह, सदर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी व मनीगाछी प्रखंड में रबी फसल की खेती पछात होती है. इन प्रखंडों के किसान काफी मायूस हैं.
कृषि विभाग की मानें तो जिले में दो दिनों में 272.80 मीलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है. अप्रैल माह में सामान्य वर्षापात 17.60 मिलीमीटर होनी चाहिए थी. इसमें औसत वर्षापात 15.16 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. इसके तहत बहेड़ी व हायाघाट प्रखंड में बारिश नहीं हुई है. वहीं सिंहवाड़ा, बहादुरपुर, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में कम तथा घनश्यामपुर, मनीगाछी, किरतपुर, तारडीह, अलीनगर, गौड़ाबौराम, बिरौल, जाले व केवटी प्रखंडों में अधिक वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है.प्रखंड वर्षापात(मिलीमीटर में)
अलीनगर 28.4बहादुरपुर 4.6बहेड़ी शून्यबेनीपुर 15.8सदर 14.6घनश्यामपुर 39.4गौरा बौराम 16.6हनुमाननगर 0.8हायाघाट शून्यजाले 23.4केवटी 11.2किरतपुर 33.2कुशेश्वरस्थान 4.4कुशेश्वरस्थान पूर्वी 1.2मनीगाछी 27.14सिंहवाड़ा 5.6तारडीह 21.6कहते है अधिकारी
दो दिनों से लगातार मौसम खराब हो गया है. अप्रैल माह में सामान्य वर्षापात 17.60 मिलीमीटर के विरुद्ध औसत 15.16 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल राज्य सरकार व कृषि विभाग से किसी प्रकार का आदेश नहीं आया है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के बीएओ को प्रखंडों में फसल की नुकसान की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. -डॉ सिद्धार्थ, प्रभारी डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्माडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है