32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी ने मांगा निजी संस्थाओं में आरक्षण, बोले- डर से करा रहे हैं मोदी जाति जनगणना

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी. हमने उनसे कहा कि आपको संविधान को यहां माथे पर लगाना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी ने डरकर जाति जनगणना की इजाजत दी. उन्होंने डरकर माथे से संविधान को लगाया. ये अडानी-अंबानी की सरकार है। यह आपकी सरकार नहीं है.

Rahul Gandhi Bihar Visit LIVE: दरभंगा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है. आंबेडकर कल्याण छात्रावास में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में जातीय जनगणना कराने की मांग की. सरकार इसे नहीं कराना चाहती थी, लेकिन आपकी ताकत से डर कर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया. ये लोग अभी भी आरक्षण की पचास प्रतिशत की सीमा को तोड़ने की हमारी मांग को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. निजी संस्थाओं में आरक्षण की मांग इन लोगों को स्वीकार नहीं है. हम चाहते हैं कि निजी संस्थाओं में भी ओबीसी, दलित और आदिवासियों को आरक्षण मिले.

आपकी शक्ति ही हमारी ताकत

राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में मांग रखी कि पीएम संविधान को माथे से लगाएं. उसके बाद उन्होंने यह काम किया, लेकिन ये लोग लोकतंत्र के खिलाफ हैं. राहुल गांधी ने कहा की केंद्र में अडानी-अंबानी की सरकार है. यह आपकी सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के इशारे पर प्रशासन यहां आने से मुझे रोक रही थी, लेकिन रोक नहीं पाई, क्योंकि आप लोगों की ताकत हमारे साथ है. जब तक आपकी ताकत हमारे साथ है, कोई शक्ति रोक नहीं सकती है. दुनिया की कोई शक्ति उसको रोक नहीं सकती है. करीब पांच मिनट के अपने संबोधन में राहुल गांधी का मुख्य फोकस आरक्षण ही रहा. उन्होंने भाषण के अंत में अंबेदकर की तस्वीर दिखायी. इस दौरान वो एक-दो युवाओं से बातचीत करते दिखे. आंबेडकर छात्रावास के पास पहले ही छात्र और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रशासन ने रोकी गाड़ी तो पैदल ही निकल पड़े

इससे पूर्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से लनामिवि परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे. वहां से वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए, पर खानकाह चौक पर प्रशासन ने उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हो गए. प्रशासन की मुस्तैदी को दरकिनार करते हुए राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास पहुंचे और शिक्षा न्याय संवाद में भाग लिया. राहुल गांधी ने रास्ते से एक्स पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. संवाद कब से अपराध हो गया. नीतीश जी किस बात सेडर रहे हैं. क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel